Posts

Showing posts from May, 2021

class 12th exam update|कब होगी बारवी की परीक्षा?

Image
जैसा की हम सभी जानते है आज 23 मई को सीबीएसई और देश के अन्य राज्यों के बोर्डो की बैठक थी जिसमे यह फैसला लिया जाना था की भारत में कक्षा बारवी की परीक्षा होगी या नही पर देश के सभी बोर्डो ने हमे फिर से निराश किया है। आज की इस बैठक में भीं हमे कुछ ज्यादा बड़ा फैसला देखने को नहीं मिला है। सीबीएसई ने सभी बोर्डो के सामने दो विकल्प रखे है। 1. सीबीएसई ने कहा है ही सिर्फ जरूरी विषय की परीक्षा ली जाए जो भी एक्स्ट्रा विषय है उन सभी की परीक्षा ना ली जाए। 2.सीबीएसई ने अपने दूसरे सुझाव में कहा है की बच्चो की परीक्षा तीन घंटे की जगह डेढ़ घंटे की कराई जाए।जिसमे सभी बड़े प्रश्नों को हटा कर छोटे तथा mcq प्रश्नों को ही रखा जाए। इसके विपरित दिल्ली के शिक्षा मंत्री(मनीष सिसोदिया) ने कहा है की बच्चो की परीक्षा इस समय नही लेनी चाहिए क्योंकि आने वाले समय में कोरोना की तीसरी लहर बच्चो को अपना निशाना बनाएगी यह समय बच्चो की परीक्षा लेने का नही उनकी रक्षा  करने का है।

4 June Releasing Date|Family Man Season 2 Update in Hindi

Image
4 जून को आयेगा फैमिली मैन सीजन 2  फैमिली मैन सीजन 2 का ट्रेलर आज यानी 19 मई को आ चुका है।इसकी रिलीजिंग डेट भी हमे ट्रेलर में बता दी गई है पिछली बार फरवरी के महीने में इसका एक टीजर अपलोड हुआ था उस टीजर के बाद अब मई के महीने में इसका ट्रेलर अपलोड हुआ है पर कोई नही वो कहावत है ना देर आए दुरुस्त आए तो हां आ गई है फैमिली मैन सीजन 2 4 जून 2021 को हमे फैमिली मैन सीजन 2 Amazon prime पर उपलब्ध हो जायेगा तो इसको देखे और मनोज बाजपाई की शानदार एक्टिंग और उनके अधबुद्ध डायलॉग्स का लुत्फ उठाए।

Top 5 best Anime(cartoon) Movies in Hindi

Image
आज हम आपके लिए ले के आए है  दुनिया की 5 सबसे बेहतरीन कार्टून फिल्म जो आपको जरूर देखनी चाहिए तो चलिए सीधा नजर डालते है उन 5 फिल्मों पर। 5. K unfu Panda इस फिल्म के अब तक 3 पार्ट बन चुके है। तीनों पार्ट बहुत की फनी और रोमांचक है।इसमें दिखाया गया है की कैसे एक मोटा पांडा कुनफू का मास्टर बन जाता है और पूरी दुनिया को बचाता है। 4. Rango Rango गिरगिट की कहानी पर आधारित फिल्म है जिसमे एक गिरगिट एक गांव में पहुंच जाता है जहां पानी की बहुत कमी होती है और वो वहा रहने वाले निवासियों की कैसे मदद करेगा जानने के लिए आपको इस फ़िल्म को देखना पड़ेगा। 3. Madagascar इस फिल्म के अब तक 3 पार्ट आ चुके है यह फिल्म ऐसे जानवरो पर है जो की जू छोड़कर जंगल भाग जाते है।madagaskar के जंगल में यह कैसे अपना जीवन बिताएंगे इसको जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी चाहिए । 2. Up   यह फिल्म एक बूढ़े और एक बच्चे पर है जो अपने घर पर कई सारे गुब्बारे लगा कर एक एडवेंचर पर निकल जाते है।आपको रोमांच से भरी इस फिल्म को भी देखना चाहिए। 1. Adventures of Tintin   इस फिल्म में...

क्या इंग्लैंड में हो सकता है आईपीएल 2021?

Image
Ipl 2021 update.  जैसा की हम जानते है आईपीएल 2021 को अनिश्चित समय के लिए बीसीसीआई ने रद्द कर दिया है क्योंकि भारत में कोरोना की लहर ने खिलाड़ियों को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया था। इंग्लैंड के 4 स्टेडियम बोर्ड ने अपने यहां आईपीएल कराने का प्रस्ताव बीसीसीआई को दिया है उन्होंने कहा है की अगर बीसीसीआई चाहे तो हमारे यहां आईपीएल के बचे मैच करा सकती है दूसरी तरफ यूएई ने भी आईपीएल को उनके यहां कराने का प्रस्ताव बीसीसीआई के सामने रखा है पर बात ये आती है की आइपीएल होंगे तो होंगे कब? भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर रवाना हो चुकी है वहा उनका न्यूजीलैंड के साथ WTC फाइनल का मुकाबला है और उसके कुछ ही दिनों बाद भारत बनाम इंग्लैंड की 5 टेस्ट मैचों की सीरीज है जिसको खत्म होते होते 14 सितंबर तक लग जाएंगे अब इसके बाद यह सवाल आता है की आइपीएल इसके बाद हमे देखने को मिलेंगे या नही?  आईसीसी वर्ल्ड कप टी20 16 अक्टूबर से शुरू हो जायेगा।आईपीएल 2021 में अभी हमे सिर्फ 29 मैच देखने को मिले है 31 मैच और होने अभी बाकी है इंग्लैंड दौरे और वर्ल्ड कप के बीच के समय में आईपीएल के बचे 31 ...

WTC फाइनल तथा इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज

Image
WTC final 2021 भारत बनाम न्यूजीलैंड तथा भारत बनाम इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट फाइनल भारत बनाम न्यूजीलैंड तथा भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सिरीज इंग्लैंड में खेली जाएगी।बीसीसीआई ने टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरे के लिए एलान कर दिया है आइए जान लेते है कोनसे 20 प्लेयर्स जायेगा इंग्लैंड। इंग्लैंड दौरे को ले कर बड़ा ही चौकाने वाला फैसला हमारे सामने आया है सीधे हाथ के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया की स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है दूसरा तरफ दिगज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी इस स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है और एक तरह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है। आइए टीम इंडिया के स्क्वाड पर नजर डाल लेते है। इंडियन टीम 20 प्लेयर्स*   रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, (कप्तान)विराट कोहली,(उप कप्तान) अजिंक्या रहाणे, हनूमा विहारी,(विकेट कीपर) रिषभ पंत, आर.अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज,उमेश यादव, के. एल राहुल,वृद्धिमान साहा. के. ...

इस दिन आयेगा Money Heist का सीजन 5

Image
Money Heist season 5 realising soon जी हां आपने सही पढ़ा आज हम बात करने जा रहे है Money Heist सीजन 5 के बारे में Money Heist सीजन 5 की कुछ खबरे हमारे सामने आई है आज हम उसी पर चर्चा करने वाले है।   आज Money Heist के 4 सीजन Netflix पर उपल्ब्ध है पूरे विश्व में इस वेब सीरीज के चर्चे है पर एक समय ऐसा भी था जब इस वेब सीरीज को स्पेन में टीवी शो के रूप में रिलीज किया गया था और इसको वहा के लोगो ने पसंद नही किया था ये वेब सीरीज फ्लॉप हो गई थी तो ऐसा क्या हुआ जो आज इसके इतने ज्यादा फैन है Netflix की टीम ने इस वेब सीरीज को देखा और वो इस से बहुत परभावित हुए Netflix ने इस वेब सिरीज को खरीद लिया और इंग्लिश में डब कर के दुनिया के सामने रखा और दुनिया ने इसको बहुत प्यार दिया इसके चारो सीजन को बहुत प्यार मिला और इसकी लोकप्रियता को तो आप जानते ही है। क्या सीजन 5 Money Heist का आखरी सीजन होगा?  Money Heist सीजन 5 को 2 भागो में बाटा गया है और ये Money Heist का लास्ट सीजन भी होगा। एक बात यह भी सामने आ रही है की सबके पसंदीदा कैरेक्टर Álvaro Morte यानि प्रोफेसर को इस सीजन में मार दिया जायेग...

इस दिन आयेगा pubg इंडिया में

Image
(Battleground Mobile India) Releasing Date Reveal  9 मई दोपहर 12 बजे Battlegrounds Mobile India ने अपने YouTube के ऑफिशियल अकाउंट पर एक पोस्ट डाली है जिसमे pubg के फैंस के लिए कुछ संदेश छुपाया है आइए उस संदेश पर नजर डालते है। यह तस्वीर Battlegrounds Mobile India जो की pubg mobile india का youtube चैनल है उन्होंने इस तस्वीर को अपने ऑफिशियल youtube अकाउंट पर पोस्ट किया है जिसमे ये साफ साफ देखा जा सकता है की एक सूर्य ग्रहण जैसी ही तस्वीर बनाने की कोशिश की गई है और पोस्ट के उपर लिखा है कमिंग सून हमारा मानना यह है की जिस दिन इस साल सूर्य ग्रहण होगा उसी दिन pubg भारत में वापस आ सकता है।इस बार सूर्य ग्रहण 10 जून को है तो इस दिन pubg के आने की पूरी पूरी संभावना है। आशा करते है आपको ये खबर पसंद आई होगी।

कोरोना की तीसरी लहर हिंदुस्तान में मचा सकती है कहर

Image
कोरोना का तीसरा वार हो जाओ तैयार आज कई लोगो के मन में यह बात खटक रही है कि कोरोना की तीसरी लहर क्या है आज हम इसी के बारे में बात करने वाले है आपको आज से ही कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार होना पड़ेगा क्योंकि संकट की इस स्थिति में समय ही सबसे बड़ा हथियार है। भारत कोरोना की दूसरी लहर से लड़ रहा है और इस लहर ने कई हिंदुस्तानियों की जान ली है भारत ने 2 करोड़ कोरोना मरीजों की संख्या पार कर ली है आज लाखो की संख्या में लोग मर रहे है देश में कोरोना के कारण ऑक्सीजन की कमी है दवाइयों की कमी है अस्पतालों में बेड की कमी है लोगो को एक एक सास के लिए तड़पना पड़ रहा है तो अगर इस स्थिति में कोरोना की तीसरी लहर आ जाती है तो क्या हम उस से लड़ पाएंगे आप सभी के मन में यही सवाल आता होगा आना जायज़ भी है।  भारत में तीसरी लहर कब आयेगी? वैज्ञानिकों ने कहा है की इसका अनुमान ही नही लगाया जा सकता की भारत में कोरोना की तीसरी लहर कब आयेगी पर हम दूसरे देशों की स्थिति का आकलन  कर के ये अनुमान लगाएंगे की भारत में कोरोना की तीसरी लहर कब आयेगी अमेरिका की स्थिति का आकलन करे तो अमेरिका में दूसरी से तीसरी लहर में ...

Stranger Things Season 4 soon

Image
Stranger Things New Season Soon   जैसा की हम जानते है Netflix की stranger things web series ने कई लोगो के दिल जीते है ये दुनिया की सबसे popular web series में से एक है। अब तक stranger things के 3 part आ चुके है और तीनों ही part super hit गए है। सभी को इसके 4th part का बेसब्री से इंतजार है 6 मई को Netflix द्वारा एक टीजर अपलोड किया गया था।जिसमे 'eleven' जो की इस web series का सबसे अहम कैरेक्टर है उसपे हुए scientific experiment की एक छोटी सी clip upload की है इस clip ने दर्शकों का रोमांच बड़ा दिया है लोग अब बसाब्री से इसके season 4 के पीछे पड़ गए है। चलिए teaser पर एक नजर डाल लेते है Teaser में एक घड़ी की सुई टिक टिक कर रही थी उस टिक टिक के कारण दर्शकों के दिल की धड़कने तेज हो रही थी। teaser  में eleven के 'पापा' जो की एक scientist है जिन्होंने eleven पर experiment किया था जिसके कारण eleven को शक्ति मिली थी जिसकी वजह से eleven कई लोगो को धूल चटाती है ऐसा प्रतीत होता है जैसे की हम कुछ ज्यादा ही गहराई में चले गए चलिए teaser पर वापस आ जाते है तो teaser में e...

जय प्रकाश नारायण और सम्पूर्ण क्रांति

Image
12th class political science important details.  जय प्रकाश नारायण  (जन्म -1902 - मृत्यु -1979)  जय प्रकाश नारायण यूवावस्था में मार्क्सवाद से बहुुत प्रभावित थे।यह कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी और सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापक भी रह चुके है 'भारत छोड़ो आंदोलन' में इन्होने मुख्य भूमिका निभाई  नेहरूू जी के उत्तराधिकारी के रूप में देखे गए।इन्होंने नेहरू मंडल में शामिल होने से इनकार किया था  1955 के बाद सक्रिय राजनीति  छोड़कर  गांधीवादी बनने के बाद  भूदान आंदोलन में सक्रिय रहे।  1922 में यह अमेरिका चले गए वहां यह मार्क्सवादी विचारधारा से प्रभावित हुए थे।यह 1929 में भारत वापस आए नेहरू जी के कहने पर इन्होंने कांग्रेस ज्वॉइन की फिर यह बाद में महात्मा गांधी जी से प्रभावित हुए।उसके बाद यह सविनय अवज्ञा आंदोलन में जुड़े फिर इन्हें जेल भी हुई। 1932 में यह जेल से बाहर आए जेल से बाहर आने के बाद इन्होंने अपनी पार्टी बनाई जिसका नाम congress socialist party था। 1942 में अग्रेजों के खिलाफ गांधीजी ने भारत छोड़ो आन्दोलन शुरू ...

Pubg Mobile India news in hindi

Image
(Battlegrounds mobile India) जिस खबर का इंतजार सभी को था आखिरकार वो खबर आ चुकी है pubg mobile भारत में वापस आ रहा है। Pubg के प्रियको ने कई समय से इसका इंतजार किया है । 6 मई ,2021 को एक छोटा सा टीजर battlegrounds mobile india के YouTube channel पर डाला गया था और उस से यह संदेश दिया जा रहा है की pubg इंडिया में वापस आ रहा है। अब सवाल यह आता है की game आयेगा कब? पिछली बार भी ऐसी ही खबर आई थी और YouTube पर एक टीजर भी डाला गया था किंतु game वापस नहीं आया था लोग बड़े ही निराश हुए थे वो यह उम्मीद लगा के बैठे थे की game वापस आ जायेगा पर सरकार ने उसको खारिज कर दिया था किंतु इस बार pubg mobile को India में वापस ना लाकर एक नए नाम से pubg को ही लाया जा रहा है जिसका नाम battlegrounds mobile india होगा।  जिसको krafton जो की एक कोरियन कंपनी है। इसी कंपनी ने pubg बनाया है और अब ये battleground mobile India को भारत में ला रही है और इस कंपनी ने सरकार को दावा किया है तथा विश्वास दिलाया है की भारत के लोगो की प्राइवेसी को सम्हाल कर रखा जायेगा। Battlegrounds mobile india का पोस्...

ipl 2021 कब होगा?

Image
              Ipl 2021 कब होगा?   "Experts का कहना है की ipl 2021 इसी साल के सितंबर महीने में कराए जाएंगे। आगे के मैच कब होंगे कहा होंगे यह अगली meeting में फैसला लिया जाएगा। बाकी की जानकारी नीचे लिखी गई है। सभी ipl के प्रेमियों  के मन में यह सवाल चल रहा है  की अगर ipl को अनिश्चित समय के लिए रद्द कर दिया गया है तो अब ipl कब होगा? या फिर होगा या नहीं? देखिए ipl 2021 रद्द तो नही हुआ है पर कुछ समय के लिए इसको टाल दिया गया है भारत में बढ़ रहे covid case's के कारण भी ipl की शुरुवात कराई गई थी। भारत covid को लेकर बहुत ही गंभीर स्तिथि में था फिर भी ipl 2021 की शुरुवात की गई। Ipl को बहुत ही secure environment में खेला जा रहा था परंतु kolkata knight riders के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मैच के दौरान शोल्डर injury आई। जिसके कारण उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ा। जब वो अपनी सर्जरी करा कर वापस आए तो उनका covid test नही कराया गया था जिसके कारण kolkata knight riders के और भी players इस संक्रमण की चपेट में आ गए। Kkr का मैच DC या...