Top 5 best Anime(cartoon) Movies in Hindi

आज हम आपके लिए ले के आए है  दुनिया की 5 सबसे बेहतरीन कार्टून फिल्म जो आपको जरूर देखनी चाहिए तो चलिए सीधा नजर डालते है उन 5 फिल्मों पर।

5. Kunfu Panda

इस फिल्म के अब तक 3 पार्ट बन चुके है। तीनों पार्ट बहुत की फनी और रोमांचक है।इसमें दिखाया गया है की कैसे एक मोटा पांडा कुनफू का मास्टर बन जाता है और पूरी दुनिया को बचाता है।
4.Rango

Rango गिरगिट की कहानी पर आधारित फिल्म है जिसमे एक गिरगिट एक गांव में पहुंच जाता है जहां पानी की बहुत कमी होती है और वो वहा रहने वाले निवासियों की कैसे मदद करेगा जानने के लिए आपको इस फ़िल्म को देखना पड़ेगा।
3.Madagascar

इस फिल्म के अब तक 3 पार्ट आ चुके है यह फिल्म ऐसे जानवरो पर है जो की जू छोड़कर जंगल भाग जाते है।madagaskar के जंगल में यह कैसे अपना जीवन बिताएंगे इसको जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी चाहिए
2. Up

 यह फिल्म एक बूढ़े और एक बच्चे पर है जो अपने घर पर कई सारे गुब्बारे लगा कर एक एडवेंचर पर निकल जाते है।आपको रोमांच से भरी इस फिल्म को भी देखना चाहिए।
1.Adventures of Tintin

 इस फिल्म में दिखाया गया है की कैसे एक निडर रिर्पोटर टिनटिन और कैप्टन हैडहॉक डूबे हुए शिप के खजाने को ढूंडते है।यह फिल्म भी रोमांचो से भरी है आपको इसे भी जरूर देखना चाहिए।

यह लिस्ट imdb की रेटिंग पर आधारित नहीं है यह हमारा पर्सनल रिव्यू है इन फिल्मों को ले कर।

Popular posts from this blog

WTC फाइनल तथा इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज

जय प्रकाश नारायण और सम्पूर्ण क्रांति

Pubg Mobile India news in hindi