इस दिन आयेगा Money Heist का सीजन 5
Money Heist season 5 realising soon
जी हां आपने सही पढ़ा आज हम बात करने जा रहे है Money Heist सीजन 5 के बारे में Money Heist सीजन 5 की कुछ खबरे हमारे सामने आई है आज हम उसी पर चर्चा करने वाले है।
आज Money Heist के 4 सीजन Netflix पर उपल्ब्ध है पूरे विश्व में इस वेब सीरीज के चर्चे है पर एक समय ऐसा भी था जब इस वेब सीरीज को स्पेन में टीवी शो के रूप में रिलीज किया गया था और इसको वहा के लोगो ने पसंद नही किया था ये वेब सीरीज फ्लॉप हो गई थी तो ऐसा क्या हुआ जो आज इसके इतने ज्यादा फैन है Netflix की टीम ने इस वेब सीरीज को देखा और वो इस से बहुत परभावित हुए Netflix ने इस वेब सिरीज को खरीद लिया और इंग्लिश में डब कर के दुनिया के सामने रखा और दुनिया ने इसको बहुत प्यार दिया इसके चारो सीजन को बहुत प्यार मिला और इसकी लोकप्रियता को तो आप जानते ही है।
क्या सीजन 5 Money Heist का आखरी सीजन होगा?
Money Heist सीजन 5 को 2 भागो में बाटा गया है और ये Money Heist का लास्ट सीजन भी होगा। एक बात यह भी सामने आ रही है की सबके पसंदीदा कैरेक्टर Álvaro Morte यानि प्रोफेसर को इस सीजन में मार दिया जायेगा अब क्यों मार दिया जायेगा इसका किसी को नहीं पता पर अनुमान लगाया जा रहा है की ज्यादा तर दिल छुने वाली वेब सिरीज में परमुख कैरेटर को मार दिया जाता है जिसके कारण वो वेब सिरीज लोगो के दिल को छू जाती है ऐसा ही कुछ हमे Money Heist के सीजन 5 में भी देखने को मिल सकता है।
अब बात कर लेते है है इसका सीजन 5 कब आयेगा?
बीते कुछ दिनों में यह अफवा फैलाई गई थी की इसका सीजन 5 हमे अगस्त में देखने के लिए मिलेगा पर यह अफवा एकदम गलत हैं इस अफवा को Money Heist की टीम ने अपने एक इंटरव्यू में साफ साफ खारिज किया है उन्होंने कहा है की हो सकता है की हमे सीजन 5 का ट्रेलर अगस्त में देखने के लिए मिल जाए और जहा तक की बात इसके रिलीज होने की है इसको सितंबर या सितंबर के लॉस्ट तक Netflix पर उपलब्ध करा दिया जायेगा।


