क्या इंग्लैंड में हो सकता है आईपीएल 2021?
Ipl 2021 update.
इंग्लैंड के 4 स्टेडियम बोर्ड ने अपने यहां आईपीएल कराने का प्रस्ताव बीसीसीआई को दिया है उन्होंने कहा है की अगर बीसीसीआई चाहे तो हमारे यहां आईपीएल के बचे मैच करा सकती है दूसरी तरफ यूएई ने भी आईपीएल को उनके यहां कराने का प्रस्ताव बीसीसीआई के सामने रखा है पर बात ये आती है की आइपीएल होंगे तो होंगे कब?
भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर रवाना हो चुकी है वहा उनका न्यूजीलैंड के साथ WTC फाइनल का मुकाबला है और उसके कुछ ही दिनों बाद भारत बनाम इंग्लैंड की 5 टेस्ट मैचों की सीरीज है जिसको खत्म होते होते 14 सितंबर तक लग जाएंगे अब इसके बाद यह सवाल आता है की आइपीएल इसके बाद हमे देखने को मिलेंगे या नही?
आईसीसी वर्ल्ड कप टी20 16 अक्टूबर से शुरू हो जायेगा।आईपीएल 2021 में अभी हमे सिर्फ 29 मैच देखने को मिले है 31 मैच और होने अभी बाकी है इंग्लैंड दौरे और वर्ल्ड कप के बीच के समय में आईपीएल के बचे 31 मैच कराना नामुमकिन सा हैं ।इसी कारण हमे आइपीएल अक्टूबर में भी ना देखने को मिले। तो क्या फिर नवंबर या दिसंबर में हमे आईपीएल देखने को मिलेगा?
अगर नवंबर या दिसंबर को देखा जाए तो इस समय में भी कुछ ऐसा ही हमे देखने को मिल सकता है पर इस बार विदेशी टीमों के प्लेयर आईपीएल खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि इन्ही महीनो में ashes ओर कई सी टीमों के एक दूसरे के साथ मैच है।इस बीच भी आईपीएल होना मुश्किल सा हो जायेगा।तो इस बार हो सकता है की आईपीएल ना हो और बीसीसीआई को 2500 करोड़ रूपयो का नुकसान उठाना पड़े।