Pubg Mobile India news in hindi
(Battlegrounds mobile India)
जिस खबर का इंतजार सभी को था आखिरकार वो खबर आ चुकी है pubg mobile भारत में वापस आ रहा है। Pubg के प्रियको ने कई समय से इसका इंतजार किया है । 6 मई ,2021 को एक छोटा सा टीजर battlegrounds mobile india के YouTube channel पर डाला गया था और उस से यह संदेश दिया जा रहा है की pubg इंडिया में वापस आ रहा है।
अब सवाल यह आता है की game आयेगा कब?
पिछली बार भी ऐसी ही खबर आई थी और YouTube पर एक टीजर भी डाला गया था किंतु game वापस नहीं आया था लोग बड़े ही निराश हुए थे वो यह उम्मीद लगा के बैठे थे की game वापस आ जायेगा पर सरकार ने उसको खारिज कर दिया था किंतु इस बार pubg mobile को India में वापस ना लाकर एक नए नाम से pubg को ही लाया जा रहा है जिसका नाम battlegrounds mobile india होगा। जिसको krafton जो की एक कोरियन कंपनी है। इसी कंपनी ने pubg बनाया है और अब ये battleground mobile India को भारत में ला रही है और इस कंपनी ने सरकार को दावा किया है तथा विश्वास दिलाया है की भारत के लोगो की प्राइवेसी को सम्हाल कर रखा जायेगा। Battlegrounds mobile india का पोस्टर krafton की offical website पर अपलोड हो चुका है। आप कुछ ही समय बाद battlegrounds mobile India को playstore पर pre register कर पाएंगे।
अब बात आती है पुराने अकाउंट्स की क्या हमे हमारे पुराने अकाउंट्स वापस मिलेंगे? या नहीं?
देखिए जहा तक की बात पुराने अकाउंट्स की है krafton ने कहा है की हमे हमारे पुराने अकाउंट्स वापस मिलेंगे और हम अपने अकाउंट्स से game का मजा उठा पाएंगे।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो हमारी blog site पर ऐसा ही आते रहे (धन्यवाद)
#gyanbyinsan