class 12th exam update|कब होगी बारवी की परीक्षा?
जैसा की हम सभी जानते है आज 23 मई को सीबीएसई और देश के अन्य राज्यों के बोर्डो की बैठक थी जिसमे यह फैसला लिया जाना था की भारत में कक्षा बारवी की परीक्षा होगी या नही पर देश के सभी बोर्डो ने हमे फिर से निराश किया है। आज की इस बैठक में भीं हमे कुछ ज्यादा बड़ा फैसला देखने को नहीं मिला है।
सीबीएसई ने सभी बोर्डो के सामने दो विकल्प रखे है।
1. सीबीएसई ने कहा है ही सिर्फ जरूरी विषय की परीक्षा ली जाए जो भी एक्स्ट्रा विषय है उन सभी की परीक्षा ना ली जाए।
2.सीबीएसई ने अपने दूसरे सुझाव में कहा है की बच्चो की परीक्षा तीन घंटे की जगह डेढ़ घंटे की कराई जाए।जिसमे सभी बड़े प्रश्नों को हटा कर छोटे तथा mcq प्रश्नों को ही रखा जाए।
इसके विपरित दिल्ली के शिक्षा मंत्री(मनीष सिसोदिया) ने कहा है की बच्चो की परीक्षा इस समय नही लेनी चाहिए क्योंकि आने वाले समय में कोरोना की तीसरी लहर बच्चो को अपना निशाना बनाएगी यह समय बच्चो की परीक्षा लेने का नही उनकी रक्षा करने का है।