4 June Releasing Date|Family Man Season 2 Update in Hindi
4 जून को आयेगा फैमिली मैन सीजन 2
फैमिली मैन सीजन 2 का ट्रेलर आज यानी 19 मई को आ चुका है।इसकी रिलीजिंग डेट भी हमे ट्रेलर में बता दी गई है पिछली बार फरवरी के महीने में इसका एक टीजर अपलोड हुआ था उस टीजर के बाद अब मई के महीने में इसका ट्रेलर अपलोड हुआ है पर कोई नही वो कहावत है ना देर आए दुरुस्त आए तो हां आ गई है फैमिली मैन सीजन 2
4 जून 2021 को हमे फैमिली मैन सीजन 2 Amazon prime पर उपलब्ध हो जायेगा तो इसको देखे और मनोज बाजपाई की शानदार एक्टिंग और उनके अधबुद्ध डायलॉग्स का लुत्फ उठाए।