कोरोना की तीसरी लहर हिंदुस्तान में मचा सकती है कहर

कोरोना का तीसरा वार हो जाओ तैयार

आज कई लोगो के मन में यह बात खटक रही है कि कोरोना की तीसरी लहर क्या है आज हम इसी के बारे में बात करने वाले है आपको आज से ही कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार होना पड़ेगा क्योंकि संकट की इस स्थिति में समय ही सबसे बड़ा हथियार है।

भारत कोरोना की दूसरी लहर से लड़ रहा है और इस लहर ने कई हिंदुस्तानियों की जान ली है भारत ने 2 करोड़ कोरोना मरीजों की संख्या पार कर ली है आज लाखो की संख्या में लोग मर रहे है देश में कोरोना के कारण ऑक्सीजन की कमी है दवाइयों की कमी है अस्पतालों में बेड की कमी है लोगो को एक एक सास के लिए तड़पना पड़ रहा है तो अगर इस स्थिति में कोरोना की तीसरी लहर आ जाती है तो क्या हम उस से लड़ पाएंगे आप सभी के मन में यही सवाल आता होगा आना जायज़ भी है। 


भारत में तीसरी लहर कब आयेगी?

वैज्ञानिकों ने कहा है की इसका अनुमान ही नही लगाया जा सकता की भारत में कोरोना की तीसरी लहर कब आयेगी पर हम दूसरे देशों की स्थिति का आकलन 
कर के ये अनुमान लगाएंगे की भारत में कोरोना की तीसरी लहर कब आयेगी अमेरिका की स्थिति का आकलन करे तो अमेरिका में दूसरी से तीसरी लहर में ढाई महीने यानी लगभग 75 दिन का फासला था।अमेरिका में यह 45 दिन तक चली थी इस लहर में दूसरी लहर से ज्यादा लोगो की मौत भी हुई थी भारत में भी दूसरी से तीसरी लहर में इतना ही समय लग सकता है हमारे देश में दूसरी लहर को आज 60 से ज्यादा दिन हो चुके है अनुमान लगाया जा रहा है की दूसरी लहर खत्म होते ही तीसरी लहर आ जायेगी। वैज्ञानिकों का कहना है की ये लहर 18 साल से नीचे की उम्र के बच्चों को ज्यादा प्रभावित करेंगी और बच्चे तो खुद अस्पताल भी नही जा सकते और ना ही वो खुद का खयाल स्वम रख सकते हमें इस लहर से अपने बच्चो को बचाना है। वैक्सीन ही एक मात्र उपाय है जो बच्चो को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने सकता है।

बच्चो का टीकाकरण कब होगा?


आज भारत पे बच्चो के लिए कोई वैक्सीन उपलब्ध नही है। बच्चों की वैक्सीन अभी अखरी ट्राइल में है। वैक्सीन को आना में अभी काफी समय लगेगा आपको खुद ही बच्चो का ध्यान रखना पड़ेगा बच्चो को बाहर जाने से रोके और उनके स्वास्थ में विशेष ध्यान दे। क्योंकि हम इस दुःख की घड़ी में यही कर सकता है।

"मुश्किल का यह समय भी एक दिन बीत जायेगा पर यह अपने साथ कईयों को ले जायेगा" 
अपना ध्यान रखे घर से बाहर जितना काम हो सके उतना निकले.
(2 फीट की दूरी मास्क है जरूरी)



Popular posts from this blog

WTC फाइनल तथा इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज

जय प्रकाश नारायण और सम्पूर्ण क्रांति

Pubg Mobile India news in hindi