Stranger Things Season 4 soon

Stranger Things New Season Soon
 

जैसा की हम जानते है Netflix की stranger things web series ने कई लोगो के दिल जीते है ये दुनिया की सबसे popular web series में से एक है। अब तक stranger things के 3 part आ चुके है और तीनों ही part super hit गए है।

सभी को इसके 4th part का बेसब्री से इंतजार है 6 मई को Netflix द्वारा एक टीजर अपलोड किया गया था।जिसमे 'eleven' जो की इस web series का सबसे अहम कैरेक्टर है उसपे हुए scientific experiment की एक छोटी सी clip upload की है इस clip ने दर्शकों का रोमांच बड़ा दिया है लोग अब बसाब्री से इसके season 4 के पीछे पड़ गए है।



चलिए teaser पर एक नजर डाल लेते है

Teaser में एक घड़ी की सुई टिक टिक कर रही थी उस टिक टिक के कारण दर्शकों के दिल की धड़कने तेज हो रही थी। teaser  में eleven के 'पापा' जो की एक scientist है जिन्होंने eleven पर experiment किया था जिसके कारण eleven को शक्ति मिली थी जिसकी वजह से eleven कई लोगो को धूल चटाती है ऐसा प्रतीत होता है जैसे की हम कुछ ज्यादा ही गहराई में चले गए चलिए teaser पर वापस आ जाते है तो teaser में eleven के पापा नजर आए है और eleven एक कमरे के अंदर बंद दिखाई गई है। इस छोटे से teaser से कहानी बता पाना मुश्किल है। यह अब तक का 2nd teaser है जो की netflix के द्वारा upload किया गया है। आने वाले समय में इसके और teaser भी देखे जा सकते है।


अब बात करते है season 4 आयेगा तो आयेगा कब?

 देखिए netflix द्वारा season 4 की date की कोई announcement नही की गई है क्योंकि अभी series में कई सारा काम होना बाकी है। अक्सर vfx tools वाली movies में बहुत समय लगता है। जैसे ही कोई update आयेगी हम आपके सामने उसको लाएंगे।


Popular posts from this blog

WTC फाइनल तथा इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज

जय प्रकाश नारायण और सम्पूर्ण क्रांति

Pubg Mobile India news in hindi