इस दिन आयेगा pubg इंडिया में
(Battleground Mobile India)
Releasing Date Reveal
9 मई दोपहर 12 बजे Battlegrounds Mobile India ने अपने YouTube के ऑफिशियल अकाउंट पर एक पोस्ट डाली है जिसमे pubg के फैंस के लिए कुछ संदेश छुपाया है आइए उस संदेश पर नजर डालते है।
यह तस्वीर Battlegrounds Mobile India जो की pubg mobile india का youtube चैनल है उन्होंने इस तस्वीर को अपने ऑफिशियल youtube अकाउंट पर पोस्ट किया है जिसमे ये साफ साफ देखा जा सकता है की एक सूर्य ग्रहण जैसी ही तस्वीर बनाने की कोशिश की गई है और पोस्ट के उपर लिखा है कमिंग सून हमारा मानना यह है की जिस दिन इस साल सूर्य ग्रहण होगा उसी दिन pubg भारत में वापस आ सकता है।इस बार सूर्य ग्रहण 10 जून को है तो इस दिन pubg के आने की पूरी पूरी संभावना है। आशा करते है आपको ये खबर पसंद आई होगी।